हिमाचल में ई-केवाईसी कराने पर बहाल होंगे बंद राशनकार्ड, केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित

राशनकार्डों में आधार संख्या, ई-केवाईसी और मोबाइल अपडेट कराने के बाद ही ब्लॉक किए गए राशनकार्ड बहाल किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने ईकेवाईसी और आधार कार्ड अपडेट कराने की तिथि बढ़ा दी

Oct 30, 2024 - 13:21
 0  287
हिमाचल में ई-केवाईसी कराने पर बहाल होंगे बंद राशनकार्ड, केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-10-2024

राशनकार्डों में आधार संख्या, ई-केवाईसी और मोबाइल अपडेट कराने के बाद ही ब्लॉक किए गए राशनकार्ड बहाल किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने ईकेवाईसी और आधार कार्ड अपडेट कराने की तिथि बढ़ा दी है। 31 दिसंबर तक उपभोक्ता अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करा सकेंगे। पहले आधार संख्या पंजीकरण व ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 30 सितंबर निर्धारित की गई थी। 

कई उपभोक्ताओं ने राशन कार्डों में आधार संख्या को पंजीकृत नहीं कराया। ऐसे में विभाग ने इन उपभोक्ताओं के राशनकार्ड को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया। विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि अगर निर्धारित समय में ईकेवाईसी और आधार कार्ड अपडेट नहीं किया गया तो राशनकार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अमर उजाला ने 28 अक्तूबर को ‘तीन माह तक राशन न लेने वाले 1350 कार्ड ब्लॉक’ शीर्षक से खबर प्रकाश की थी। इसमें राशन व ईकेवाईसी न कराए जाने का जिक्र किया गया था। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक ई-केवाईसी और आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है। 

वह अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान, लोक मित्र केंद्र या एप डाउनलोड कर 31 दिसंबर तक अपलोड करा सकते हैं। ऐसा करने पर राशन कार्ड को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। ऐसे में लोग डिपो से सस्ता राशन ले सकेंगे। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार सुनिश्चित किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow