कांगड़ा के लंबागांव की रिया कंठबाल ने पंजाब यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पहला रैंक किया हासिल
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 20-11-2025
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अपर लंबागांव की रिया कंठबाल ने पंजाब यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पहला रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रिया अब पंजाब यूनिवर्सिटी में सांख्यिकी विषय में पीएचडी करेंगी।
रिया ने जमा दो तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल चंबा से पूरी की। जबकि एमएससी उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही की है। उनके पिता राधा रमन कंठबाल चंबा सेशन कोर्ट में पीए के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सबिता कंठबाल डीएवी स्कूल चंबा में अध्यापिका हैं।
रिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दादी को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है।
What's Your Reaction?

