न्यूजीलैंड से सेब आयात शुल्क घटाने का मामला: कुलदीप राठौर ने राज्यपाल के माध्यम से PM मोदी और राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
न्यूजीलैंड से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए )के तहत सेब पर 50 फीसदी आयात शुल्क कम करने का मामला प्रदेश में गरमा गया है. AICC प्रवक्ता और ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर सोमवार को लोकभवन पहुं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-12-2025
न्यूजीलैंड से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए )के तहत सेब पर 50 फीसदी आयात शुल्क कम करने का मामला प्रदेश में गरमा गया है. AICC प्रवक्ता और ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर सोमवार को लोकभवन पहुंचे।
राठौर ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और प्रदेश के बागवानों के विरुद्ध बताया है। AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र पर विश्वास है।
अभी इस मामले को लेकर सभी कदम संवैधानिक व्यवस्था के अंदर उठाए जा रहे हैं. विधानसभा के भीतर और बाहर लगातार इस मामले को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आने वाले समय में भी सभी विकल्प खुले हैं. परिस्थित बनी तो दूसरे रास्तों पर भी विचार किया जाएगा।
What's Your Reaction?

