सुरक्षित पर्यावरण और पौधारोपण एक दूसरे के पूरक , 76वां मण्डल स्तरीय वन महोत्सव में बोले , डॉ. धनि राम शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण और पौधरोपण एक दूसरे के पूरक हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन के कथेड़ में वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से पौधरोपण की शुभकामनाएं दी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 14-08-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण और पौधरोपण एक दूसरे के पूरक हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन के कथेड़ में वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से पौधरोपण की शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि सभी के सहयोग से हरित हिमाचल का सपना साकार किया जाएगा। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सोलन ज़िला में वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों और पोधरोपण की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर देवदार का पौधा रोपित किया।
What's Your Reaction?






