HRTC मुनाफे की नहीं, जनसेवा की संस्था :  मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को केवल घाटे-मुनाफे के चश्मे से देखना गलत है। उन्होंने कहा कि HRTC को अस्तित्व में आए 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं और जनता का इसके साथ भावनात्मक रिश्ता

Jan 13, 2026 - 15:56
 0  3
HRTC मुनाफे की नहीं, जनसेवा की संस्था :  मुकेश अग्निहोत्री

यंगवाता न्यूज़ - शिमला    13-01-2026

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को केवल घाटे-मुनाफे के चश्मे से देखना गलत है। उन्होंने कहा कि HRTC को अस्तित्व में आए 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं और जनता का इसके साथ भावनात्मक रिश्ता है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में न तो पर्याप्त एयर कनेक्टिविटी है और न ही रेल नेटवर्क, ऐसे में लोग बड़े पैमाने पर बसों पर निर्भर हैं। प्रतिदिन करीब 5 लाख यात्री HRTC की बसों में सफर करते हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC को 28 प्रकार की रियायतें देनी पड़ती हैं। 

कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोई निजी ऑपरेटर बस नहीं चलाता, लेकिन वहां भी HRTC की बसें जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर हर आपदा में HRTC ने अपनी सेवाएं जारी रखीं। ऐसे में मुनाफा कमाना स्वाभाविक रूप से कठिन है। 

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि HRTC के लिए सरकार से जो भी धन आता है, वह पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। यह संस्था व्यावसायिक नहीं बल्कि जनहित में काम करने वाला उपक्रम है।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश पहुंची इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल को लेकर मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल एक इलेक्ट्रिक बस ट्रायल के तौर पर आई है। इस बस का 18 डिपुओं की 36 जगहों पर परीक्षण किया गया है। अर्की, सोलन और सराहन जैसे क्षेत्रों में ट्रायल कर यह देखा जा रहा है कि बस की क्षमता, चार्जिंग और संचालन पहाड़ी इलाकों में कितना व्यावहारिक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow