आरसेटी ने महिलाओं को पेपर कवर और लिफाफे बनाना सिखाया 

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव बाहल की महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न

Jun 28, 2025 - 16:35
 0  7
आरसेटी ने महिलाओं को पेपर कवर और लिफाफे बनाना सिखाया 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    28-06-2025

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव बाहल की महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की लगभग 33 महिलाओं ने पेपर कवर, फाइल और लिफाफे इत्यादि उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
 
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इसके लिए विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आरसेटी भी महिलाओं की मदद कर सकता है। 

उन्होंने महिलाओं से विभिन्न विभागों और बैंकों की ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, प्रशिक्षण शिविर के मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा, हरबंस लाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow