गुणवत्ता  मानकों पर खरा नहीं उतरा एक आटा मिल का गेहूं का आटा,चालक को नोटिस जारी करके मांगा जवाब  

हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक आटा मिल का गेहूं का आटा गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरा है। इसके चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मिल संचालक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। विभाग ने 6 अगस्त को आटा मिल से सैंपल लिया

Oct 3, 2025 - 12:28
 0  5
गुणवत्ता  मानकों पर खरा नहीं उतरा एक आटा मिल का गेहूं का आटा,चालक को नोटिस जारी करके मांगा जवाब  

यंगवार्ता न्यूज़ -  ऊना     03-10-2025

हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक आटा मिल का गेहूं का आटा गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरा है। इसके चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मिल संचालक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। विभाग ने 6 अगस्त को आटा मिल से सैंपल लिया था। 

21 अगस्त को प्राप्त लैब रिपोर्ट में आटे की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। इस आधार पर 26 अगस्त को विभाग के निदेशक आरके गौतम ने मिल संचालक को नोटिस जारी किया। संचालक ने 1 सितंबर को अपना जवाब भेजा है। सिविल सप्लाई के अंब और गगरेट गोदाम में आटा मिल से आटा सप्लाई किया जाता है। 

विभाग ने निरीक्षण के दौरान आटे के सैंपल लिए। इसकी रिपोर्ट मानकों पर खरी नहीं आई। नियमों के तहत सिक्योरिटी तक जब्त करने का प्रावधान है। गगरेट और अंब गोदाम से सप्लाई आटे का रिपोर्ट आने के पहले उपभोग हो चुका था। इस मामले में निदेशालय स्तर पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 322 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से जिला ऊना में 1,43,275 राशन कार्ड धारक हैं। ऊना जिला में एपीएल श्रेणी के 83,614, बीपीएल के 18,835, अंत्योदय अन्न योजना के 10,000 तथा अन्य श्रेणी के 30,826 उपभोक्ता शामिल हैं। जिले में जून से अगस्त तक 48,963 क्विंटल आटा का वितरण किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow