नौहराधार क्षेत्र के साथ लगते चौरास में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि अन्य एक घायल
हिमाचल प्रदेश सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है वहीं सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र के साथ लगते चौरास में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल
यंगवार्ता न्यूज़ -नौहराधार 09-12-2024
हिमाचल प्रदेश सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है वहीं सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र के साथ लगते चौरास में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन से हुआ।
रात करीब 11:30 बजे स्कॉर्पियो में सवार चार लोग कुपवी की ओर जा रहे थे। बर्फबारी के चलते गाड़ी सड़क पर फंस गई, जिससे दो यात्री गाड़ी से उतरकर धक्का लगाने लगे। इसी दौरान गाड़ी ने अचानक गति पकड़ ली और खाई में गिर गई।
मृतक की पहचान वेद प्रकाश निवासी कुलग, कुपवी, जिला शिमला के रूप में हुई, जो पेशे से शिक्षक थे। गाड़ी के भीतर मौजूद वेद प्रकाश खाई में गिरने के बाद वाहन में फंसे रहे और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। व
हीं, दूसरे यात्री राजेश हादसे के दौरान वाहन से बाहर छिटक गए, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की पुष्टि करते हुए संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि बर्फबारी के कारण सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गई हैं। डीएसपी ने विशेष रूप से बर्फबारी के दौरान वाहनों के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?