प्रदेश विज्ञान केंद्र के अनुसार 8-9 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-08-2025
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 8-9 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगस्त महीने में अब तक प्रदेश में 34 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, पूरे मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त से मौसम की तीव्रता फिर से बढ़ने की संभावना है। 8 से 9 अगस्त को ऊना, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा जिला शिमला, सोलन और सिरमौर में विजिबिलिटी कम होने का अनुमान है। खराब मौसम के दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अगस्त महीने में अब तक प्रदेश में 34 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
What's Your Reaction?






