शिमला में चौथी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड, पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर खूब थिरके युवा 

शिमला में शनिवार को आयोजित विंटर कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या संगीत और उत्साह से सराबोर रही। रिज मैदान में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड, पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर युवाओं ने जमकर थिरकते हुए माहौल को यादगार बना दिया

Dec 28, 2025 - 15:37
 0  2
शिमला में चौथी सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड, पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर खूब थिरके युवा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-12-2025

राजधानी शिमला में शनिवार को आयोजित विंटर कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या संगीत और उत्साह से सराबोर रही। रिज मैदान में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड, पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर युवाओं ने जमकर थिरकते हुए माहौल को यादगार बना दिया। 

प्रसिद्ध गायक राजीव राजा मंच पर आए। उन्होंने दिल का दरिया बह ही गया, सानू इक पल चैन न आवे, बचना ए हसीनो लो मैं आ गया, यार नहीं मिलना, यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया, मुंबई से आया मेरा दोस्त... जैसे हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पूरा मैदान लोगों से भरा रहा और हर कोई इस यादगार शाम को अपने मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए।

भीड़ से खचाखच भरे मैदान में हर उम्र के लोग संगीत के रंग में रंगे दिखाई दिए। इससे पहले रात 8:00 बजे कार्यक्रम में हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। 

मुख्य अतिथि के मंच पर पहुंचते ही पहाड़ी गायक हेमंत शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। उन्होंने शली बागरो फिरो, मेरे प्यारुओ मेरे खानी जलेबी, यार नहीं मिलना घूमा पूरा इंडिया जैसे लोकप्रिय पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow