शिमला में बीते 5 दिन से लापता बुजुर्ग महिला संजोगता नाग का कनलोग क्षेत्र के जंगल में शव बरामद 

शिमला में बीते 5 दिन से लापता चल रही बुजुर्ग महिला संजोगता नाग का शव मंगलवार को न्यू शिमला थाना अंतर्गत कनलोग क्षेत्र के जंगल में बरामद हुआ

Jun 24, 2025 - 17:06
 0  18
शिमला में बीते 5 दिन से लापता बुजुर्ग महिला संजोगता नाग का कनलोग क्षेत्र के जंगल में शव बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-06-2025

शिमला में बीते 5 दिन से लापता चल रही बुजुर्ग महिला संजोगता नाग का शव मंगलवार को न्यू शिमला थाना अंतर्गत कनलोग क्षेत्र के जंगल में बरामद हुआ। आईजीएमसी अस्पताल से रहस्यमय हालात में गायब हुई 76 वर्षीय संजोगता नाग की तलाश में परिजन और पुलिस लगातार जुटे थे। लेकिन यह खोज मंगलवार को एक दुखद अंत पर पहुंच गई, जब जंगल में उनका शव मिला।

संजोगता नाग शिमला के संकटमोचन (Sankatmochan) क्षेत्र की निवासी थीं और 19 जून को अपनी बेटी के साथ इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंची थीं। अस्पताल की न्यू ओपीडी बिल्डिंग के पास वे अपनी बेटी से अचानक बिछड़ गईं और तभी से लापता थीं। उसी दिन शाम को उन्हें आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में कनलोग की ओर जाते हुए देखा गया था।

महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में दर्ज की गई थी। उनकी तलाश में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और ड्रोन तक का सहारा लिया था, लेकिन कई दिन तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। उनकी बड़ी बेटी नीरुपमा शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से भी अपील की थी कि उनकी मां को खोजने में मदद करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow