पर्यटन नगरी में पर्यटकों के साथ मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में
पर्यटन नगरी में पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हरियाणा से घूमने आए पर्यटकों को कुछ लोगों ने पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में पर्यटकों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 24-06-2025
पर्यटन नगरी में पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हरियाणा से घूमने आए पर्यटकों को कुछ लोगों ने पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में पर्यटकों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र रामानंद निवासी सुनारो का मोहल्ला सतनाली, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) अपनी पत्नी दीपिका, चार माह की बेटी जीया, जीजा जैनेंद्र पुत्र महावीर प्रसाद, बहन आशा, भाई गोपाल, भाभी निशा के साथ मनाली घूमने आए थे।
किराये पर स्कूटी और बाइक लेकर वह वशिष्ट घूमने गए। रविवार शाम लगभग पांच बजे मिशन रोड होते हुए बाइक को छोड़ने के लिए जा रहे थे। जब वे हम मिशन रोड पार्किंग के पास पहुंचे तो सड़क पर एक जीप लगी थी।
इससे यातायात जाम हो गया था। पुलिस को दिए बयान में प्रदीप ने कहा है कि इस दौरान एक व्यक्ति ने उससे चाबी ली और स्कूटी को निकलने लगा। लेकिन स्कूटी नहीं निकली। इसके बाद व्यक्ति ने चाबी वापस दी और बहस करने लगा। इस व्यक्ति ने उसकी पत्नी दीपीका का गला पकड़ कर नीचे फैंक दिया।
इसकी पत्नी की गोद में चार महीने की बेटी थी। वह भी सड़क पर गिर गई। उसको उठाने के लिए इसका भाई गोपाल आया तो अचानक तीन चार लोग आए और उनके साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
पीड़ित पर्यटक कह रहा है कि मनाली में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। वह पुलिस के पास भी गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनसे मारपीट करने वालों को नहीं पकड़ा गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






