एलआईसी की नाहन शाखा ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान , मॉडल स्कूल में बांटे डस्टबिन

एलआईसी की नाहन शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से एलआईसी द्वारा 2 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग स्कूलों मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है

Sep 26, 2025 - 18:28
 0  9
एलआईसी की नाहन शाखा ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान , मॉडल स्कूल में बांटे डस्टबिन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-09-2025

एलआईसी की नाहन शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से एलआईसी द्वारा 2 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग स्कूलों मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। 

 

 

उन्होंने बताया कि आज अभियान के तहत मॉडल प्राइमरी स्कूल नाहन में सफाई अभियान चलाया गया और यहां स्कूल को एलआईसी की ओर से तीन डस्टबिन और ग्लव्स आदि वितरित किए गए। इसके अलावा ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर नाहन और यशवंत विहार स्थित गायत्री मंदिर में भी डस्टबिन वितरित किए गए। इसके साथ-साथ यहां लोगों को कूड़े के सही निष्पादन को लेकर भी जागरूक किया गया। 

 

 

उन्होंने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा जिसमें अन्य स्कूलों और मंदिर आदि में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में एलआईसी की नाहन शाखा से पूनम , सरिता , अमृता , जयश्री , जय सिंह , अश्वनी गोयल , अभिषेक शुक्ला और बलबीर सिंह आदि शामिल हुए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow