चिट्टे की खेप के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार , मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया की धर पकड़ तेज कर दी है। जिला और प्रदेश में फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशा माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है , जिनके पास से 10 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया गया है

Dec 29, 2025 - 19:59
 0  15
चिट्टे की खेप के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार , मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-12-2025
सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया की धर पकड़ तेज कर दी है। जिला और प्रदेश में फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशा माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है , जिनके पास से 10 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया गया है। पहले मामले में रविवार देर शाम को पांवटा पुलिस ने गश्त के दौरान जब दो लोगों की जांच पड़ताल की तो उसके पास से 2. 31 ग्राम स्मैक/ चिट्टा बरामद किया गया। 
पुलिस ने उत्तराखंड के सहारनपुर जिला के मुजफ्फराबाद के साहिल पुत्र  निन्ना सलमानी  और पांवटा साहिब के डांडा निवासी निर्मल सिंह पुत्र जालम सिंह को 2. 31 ग्राम चिट्टा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा तिब्बती कॉलोनी के आसपास नशे का कारोबार किया जाता है , जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी तो पाया कि तिब्बती कॉलोनी भूपपुर के पास अय्यर खान पुत्र अशरफ खान निवासी कुंजा ग्रांट डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर उत्तराखंड के कब्जे से 7. 80 ग्राम स्मैक / चिट्टा बरामद किया है। 
पुलिस ने दोनों मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पांवटा साहिब में दो अलग-अलग मामलों में तीन चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एचडी एंड पीस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow