नाहन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू,युवाओं को नशे से दूर रखना प्रतियोगिता का मकसद

Jun 28, 2025 - 15:58
 0  14
नाहन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू,युवाओं को नशे से दूर रखना प्रतियोगिता का मकसद

NSUI द्वारा युवान कार्यक्रम के तहत हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     28-06-2025

एनएसयूआई द्वारा युवान कार्यक्रम के तहत खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ इनडोर स्टेडियम नाहन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर कांग्रेस के युवा नेता जयदीप शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस नेता जयदीप शर्मा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आती जा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में इन युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एनएसयूआई द्वारा युवान कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से इन युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कबड्डी भारत का पारंपरिक खेल है और और आज यहां के कबड्डी खिलाड़ियों ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है जोकि हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक खेलों की तरफ आना चाहिए ताकि भविष्य में यह उनके लिए रोजगार का जरिया भी बन सके। 

प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक मनदीप ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक करीब 35 टीमों ने पंजीकरण करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतियोगिता के पहले दिन करीब 15 मैच करवाने का लक्ष्य रखा है। 

जबकि शेष मैच कल समापन समारोह के दौरान खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी और मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow