बच्चे  हमारे राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला : शिव प्रताप शुक्ल 

उत्तर प्रदेश में बाल अधिकार, संरक्षण और विकास के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था सेफ सोसइटी, गोरखपुर द्वारा लखनऊ में आयोजित समागम’ 24 कार्यक्रम में राज्यपाल  शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल माध्यम से राजभवन से जुड़े

Nov 20, 2024 - 20:54
 0  7
बच्चे  हमारे राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला : शिव प्रताप शुक्ल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-11-2024

उत्तर प्रदेश में बाल अधिकार, संरक्षण और विकास के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था सेफ सोसइटी, गोरखपुर द्वारा लखनऊ में आयोजित समागम’ 24 कार्यक्रम में राज्यपाल  शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल माध्यम से राजभवन से जुड़े।  

राज्यपाल ने सेफ सोसाइटी द्वारा बाल अधिकार, संरक्षण और विकास को आगे बढ़ाने तथा वंचित आबादी के उत्थान के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस समागम की शुरूआत वर्ष 2023 में की गई थी। 

इसके माध्यम से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निवेश सरकारी योजनाओं, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा एवं उनके विकास, के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए एक रचनात्मक पहल की गई थी। जिसके तहत सामाजिक विकास के प्रति जिम्मेदार सभी हितधारक एक मंच पर आकर चर्चा करें और कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि यह सोसाइटी उन लाखों बच्चों के लिए आशा की किरण है जो एक उज्जवल, सुरक्षित और अधिक न्यायसंगत भविष्य के लिए हमारी ओर देखते हैं। बच्चे हमारे राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला हैं। उनकी भलाई हमारे समुदायों के स्वास्थ्य और हमारे देश के विकास की दिशा निर्धारित करती है। इसलिए, यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चे को आगे बढ़ने, सीखने और सम्मान का जीवन जीने का अवसर मिले। 

राज्यपाल ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति के पास एक बच्चे के जीवन को प्रभावित करने की शक्ति है। चाहे वह स्वयंसेवा के माध्यम से हो, सलाह देने के माध्यम से हो, दान करने के माध्यम से हो, या हमारे दैनिक जीवन में बाल-अनुकूल प्रथाओं की वकालत करने के माध्यम से हो, हमारा योगदान मायने रखता है। 

उन्होंने विश्वास जताया कि यह समागम सार्थक संवाद, अभिनव समाधान और बाल अधिकारों और संरक्षण के लिए अटूट प्रतिबद्धता को प्रेरित करेगा।
इससे पूर्व, सेफ सोसइटी, गोरखपुर के निदेशक श्री विश्व वैभव शमाद्य ने राज्यपाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री  विजयलक्ष्मी गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री  कौशल किशोर,  राज्यपाल के सचिव सी. पी. वर्मा, लखनऊ कैंट से पूर्व विधायक  सुरेश चंद्र तिवारी, बाल विकास आयोग के अध्यक्ष   देवेंद्र कुमार शर्मा तथा अन्य  व्यक्ति भी  उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow