बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, पांच सेक्टर में बांटा शिमला

शिमला में आने वाली बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने आज अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बर्फबारी के दौरान यातायात, सुरक्षा और जरूरी सेवाओं को सुचारू रखने को लेकर रणनीति तय

Nov 10, 2025 - 16:08
 0  4
बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, पांच सेक्टर में बांटा शिमला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-11-2025

शिमला में आने वाली बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने आज अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बर्फबारी के दौरान यातायात, सुरक्षा और जरूरी सेवाओं को सुचारू रखने को लेकर रणनीति तय की गई।

सोमवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि शहर को पांच अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है ताकि भारी बर्फबारी होने पर रास्तों को जल्दी खोला जा सके और ट्रैफिक बाधित न हो।

पर्यटन विभाग को समय समय पर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक की जाएगी ताकि पर्यटक सुरक्षित रहें और जानकारी अपडेट मिलती रहे। पूरे जिले के अधिकारियों के साथ की गई इस बैठक में बर्फ हटाने की मशीनों, स्टाफ और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। 

प्रशासन ने 24x7 कंट्रोल रूम और टास्क फोर्स भी तैयार कर ली है ताकि किसी भी तरह की परेशानी पर तुरंत मदद उपलब्ध हो सके।
दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्री और जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था भी कर दी गई है ताकि बर्फबारी होने पर कमी की स्थिति न बने।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow