लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों की मांगों पर उठाए जाएंगे सकारात्मक कदम : उपायुक्त

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने उपायुक्त लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित बैठक में परियोजना प्रभावितों की मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया

Jul 4, 2025 - 16:14
 0  6
लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों की मांगों पर उठाए जाएंगे सकारात्मक कदम : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-07-2025

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने उपायुक्त लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित बैठक में परियोजना प्रभावितों की मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रभावितों की मांगों के अनुसार जिन समितियों का गठन होना शेष रह गया है, उनकी अधिसूचना अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) दो दिनों के भीतर करेंगे। 

इसमें फसलों के नुकसान का आंकलन करने के लिए गठित होने वाली समिति भी शामिल है। इस समिति के गठन के बाद ही प्रभावितों को फसलों के नुकसान का मुआवजा मिल पाएगा। उपायुक्त ने कहा कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा लूहरी जल विद्युत परियोजना के प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही मौके पर प्रभावितों की समस्याओं का भी सुनेंगे और उसके बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे। 

उपायुक्त ने कहा कि निश्चित डंपिंग साईट का निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर निर्धारित डंपिंग साइट के अलावा अवैध डंपिंग पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि 8 जुलाई और 10 जुलाई को मौके पर निरीक्षण करने के लिए एडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर आएंगे।

इस बैठक में पूर्व विधायक राकेश सिंघा, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow