वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन का छात्र खेलेगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता , हैंडबॉल में हुआ सौरव का चयन 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन का खिलाड़ी सौरव का चयन हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पूर्व 23 खिलाड़ी  छात्रों ने भिन्न-भिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं सात खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। 

Dec 26, 2025 - 19:28
 0  4
वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन का छात्र खेलेगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता , हैंडबॉल में हुआ सौरव का चयन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-12-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन का खिलाड़ी सौरव का चयन हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पूर्व 23 खिलाड़ी  छात्रों ने भिन्न-भिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं सात खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। 
इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी अमन दीप सिंह फुटबॉल में एवं शतरंज की ऑल इंडिया चेस फेडरेशन मैं अशित , दिव्यांश , विनीत , सौरव उज्जवल ने  भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह सभी खिलाड़ी छात्र राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न स्थानों पर गए और विजय का परचम लहराते हुए इस विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा एवं बच्चों को तथा अभिभावकों को बधाइयां दी।  
जिला स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर भिन्न-भिन्न खेलों में 6 ट्रॉफी इस विद्यालय के नाम की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के पश्चात 23 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। साथ ही विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ जो कि इस विद्यालय के लिए गर्व की बात है जो की आज जिला हमीरपुर मैं कोचिंग कैंप के लिए रवाना हो गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow