सिरमौर जिला की तीन बेटियों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को पास कर चूमा आसमान
सिरमौर जिला की तीन बेटियों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को पास कर आसमान चूमा है । खास बात यह भी है कि जिला की ही बेटी मेघा कंवर ने परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप भी किया
सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र पझौता गांव की बेटी मेघा कंवर बनी HAS टॉपर SDM का संभालेंगी कार्यभार
दुर्गम गिरिपार की बेटी शीतल कन्याल और मैत्री भारद्वाज ने भी पास की परीक्षा
बतौर जिला नियंत्रक अधिकारी हुआ शीतल का चयन जबकि तहसीलदार का पद संभालेगी मैत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर 31-12-2025
सिरमौर जिला की तीन बेटियों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को पास कर आसमान चूमा है । खास बात यह भी है कि जिला की ही बेटी मेघा कंवर ने परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप भी किया है। परीक्षा पास करने वाली बेटियों में सिरमौर जिला के दुर्गम गिरिपार ईलाके की बेटी शीतल कन्याल और धारटीधार क्षेत्र की मैत्री भारद्वाज भी शामिल है।
मीडिया से बात करते हुए मेघा कंवर ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने में उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा मगर उन्होंने हार नहीं मानी और नतीजा यह रहा कि उन्होंने इस परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने बताया कि वह जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र पझौता की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह निष्ठा के साथ निभाएंगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने अधिकतर सेल्फ स्टडी की है। उन्होंने युवापीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि जो भी वो लक्ष्य निर्धारित करें उसके लिए निरंतर और ईमानदारी से तैयारी करें सफलता उन्हें अवश्य मिलेगी। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है।
शीतल कन्याल का चयन बतौर जिला नियंत्रक अधिकारी हुआ है। शीतल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। नाहन में मीडिया से बात करते हुए शीतल ने कहा कि यह चौथा अवसर था जब उन्होंने HAS की परीक्षा दी थी इससे पहले वह तीन बार यह परीक्षा दी थी मगर वह सफल नहीं हो पाई थी।
उन्होंने कहा की पहले दी गई परीक्षाओं में सफल न होने के बावजूद भी माता पिता ने हौसला बढ़ाए रखा और कहा कि तुम निश्चित तौर पर एक दिन यह परीक्षा पास करोगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरकर आज उन्हें खुशी की अनुभूति हो रही है।
What's Your Reaction?

