जिला बाल सरंक्षण इकाई ने मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना व मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की दी जानकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय शिलाई व जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर के सयुंक्त तत्वावधान में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन वृत कार्यालय कांडों में किया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 28-09-2024
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय शिलाई व जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर के सयुंक्त तत्वावधान में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन वृत कार्यालय कांडों में किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी शिलाई संतोष गुप्ता ने की।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की व सभी उपस्थित लोगों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन सभी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं ताकि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने बच्चों से जुड़े सभी कानूनों किशोर न्याय अधिनियम- 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) आदि बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना व इसी माह विभाग द्वारा अधिसूचित मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की व सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के लिए जल्द से जल्द सर्वेक्षण को पूरा किया जाए।
ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाए। वृत कांडों की पर्यवेक्षिका फूलमा देवी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व लोगों का शिविर में आने के लिए धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?