विद्यापीठ के पूर्व छात्र फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को मिला वीर चक्र, देश और हिमाचल का नाम रोशन
विद्यापीठ संस्थान शिमला के पूर्व छात्र फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को उनके असाधारण साहस और वीरता के लिए भारत का तीसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार वीर चक्र प्रदान किया गया है। जुब्बल ( जाखोल ) शिमला निवासी नरेंद्र सिंह ठाकुर के सुपुत्र अर्शवीर ने विद्यापीठ शिमला में वर्ष 2012–2014 सत्र में अध्ययन किया था
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-08-2025
What's Your Reaction?

