यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 18-03-2025
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत बरठीं में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नैना (16) पुत्री सतीश कुमार निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है। वह त्रिमूर्ति मंदिर के पास स्थित किराए के मकान में परिवार के साथ रह रही थी। जानकारी के अनुसार नैना ने जैसे ही ये कदम उठाया तो परिजन तुरंत उसे बरठीं अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य एकत्र कर रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस थाना प्रभारी तलाई विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर भेज दी गई है और आगामी कार्रवाई जारी है।
यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करती है। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने और समय रहते मदद लेने की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि डिप्रेशन , मानसिक तनाव और अन्य सामाजिक दबावों के कारण युवा इस तरह के कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।