कोटला बड़ोग विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बड़ोग और राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कोटला बड़ोग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया

Nov 15, 2025 - 15:28
 0  17
कोटला बड़ोग विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - कोटला    15-11-2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बड़ोग और राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कोटला बड़ोग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत प्रधानाचार्य रविंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और साथ में विशेष अतिथि डॉक्टर विपिन शर्मा असिस्टेंट टेक्निकल प्रोफेसर शूलिनी यूनिवर्सिटी, दिलावर ठाकुर प्रधान ज्ञानकोट विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उनके पूरे साल की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 

बच्चों में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री रविंद्र गुप्ता और अन्य गण मान्य व्यक्तियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बेहतरीन कार्यक्रमों का आनंद लिया और छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय में इस  सत्र में छात्रों की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों की उपलब्धियां पर गर्व जताया और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे बच्चे एक सुनहरे कल का निर्माण कर सकते हैं। 

उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख दी। उन्होंने यह भी कहा कि आज का बालक कल का नागरिक है और स्कूल का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों को हर संभव तरीके से उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग दें। रविंद्र गुप्ता ने यह भी बताएं कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व के हर पहलू को विकसित करना है। 

ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सके उन्होंने स्कूल के शिक्षकों की सराहना की जो बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ-साथ उनके मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास पर भी ध्यान देते हैं। उन्होंने विद्यालय के उत्थान के लिए 5100 की सहयोग राशि प्रदान की और सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। 

इस उत्सव के मौके पर प्रधान देवेन्द्र कंवर ग्राम पंचायत दारोदेवरिया, गोविंद शर्मा अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति गोविंद शर्मा अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति,  सदस्य अनूप शर्मा, डिंपल कुमार और विद्यालय के शिक्षक जय सिंह, निशा, रमा, वनिता देवी,अंजना कुमारी, यज्ञ पाल तुषार, सतीश कुमार, मनोज चंदेल, अरुण कुमार और कुसुम लता उपस्थित रहे।


 


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow