प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और जलवायु को बनाए रखने के लिए ग्रीन एनर्जी इस्तेमाल जरूरी : सीएम
शिमला में MTB की ओर से साइकिलिंग प्रतियोगिता के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज मैदान से प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-05-2025
शिमला में MTB की ओर से साइकिलिंग प्रतियोगिता के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज मैदान से प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को हरित राज्य बनाने के लिए काम कर रही है साथ ही प्रदेश में साइकलिंग जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने MTB को साइकिल रेस के आयोजन के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि देशभर से प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साइकिल रेस में भाग रहे प्रतिभागी समाज को प्रकृति के संरक्षण का भी संदेश देंगे।
वर्तमान सरकार ने पहले बजट में प्रदेश को हरित राज्य बनाने की बात कही थी. प्रदेश सरकारी दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की जलवायु और प्राकृतिक सौंदर्य को बचाए रखने के लिए ग्रीन एनर्जी पर काम करने की आवश्यकता है।
साथ ही प्रदेश में हरियाली को बढ़ाने की आवश्यकता है इसके लिए सरकार ने कुछ दिन पहले पहाड़ों पर कई इलाकों को ग्रीन जोन घोषित किया है इन क्षेत्रों में निर्माण पर पाबंदी लगाई गई है. इन कदमों से प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य और जलवायु बनी रहेगी।
What's Your Reaction?






