राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में वार्षिक परितोषण वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल का वार्षिक परितोषण वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में मनाया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-12-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल का वार्षिक परितोषण वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में मनाया गया , इसमें मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सतपाल ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत हरिपुर खोल प्रधान संगीता देवी थे।
विशेष अतिथि मेहमानों में बीडीसी सदस्या ,हेमलता मुख्याध्यापक पढ़दूनी सोमनाथ शर्मा , चंद्रसेन सेवानिवृत शास्त्री , अमरजीत सिंह सेवानिवृत्ति प्रवक्ता , शकुंतला चौहान पूर्व प्रधान विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर सबसे पहले कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का समारोह में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया तथा उन्हें सम्मानित किय।
इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा । स्टेज संचालन प्रदीप कुमार शारीरिक प्रवक्ता एवं शीतल शर्मा ने किया । शैक्षणिक पुरस्कारों में अंशिका, सर्वेश, समीर शर्मा, कमलजीत कौर रोहित शर्मा हिना साहिल तोमर को प्रथम पुरस्कार तथा हर्ष शर्मा ,अरु शर्मा, अरुण शर्मा ,कोमल ,भारती, स्नेहा देवी, सुमेश शर्मा ,उमेश कुमार को क्रमशः द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
दसवीं में मेरीटोरियस पुरस्कार रोहित, स्नेहा और सोनाली को दिया गया । विद्यालय में उच्च स्तर पर लगातार हाजिरी के लिए मोनिका ,अंशिका, आनंद कोमल ,राधिका ,राखी शर्मा तथा सुमेश को कक्षा वार सम्मानित किया गया। खेलकूद में जिला स्तरीय बैडमिंटन के लिए राखी शर्मा जिला स्तर के भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त रोहित शर्मा तथा बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार अनुज ठाकुर को देखकर सम्मानित किया गया।
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार हिना को दिया गया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुदर्शन कौर, वरिष्ठ प्रवक्ता नारायण सिंह चौहान विवेक वासुदेव जसवंत सिंह नरेंद्र कुमार संदीप कुमार रितु छोकर ,बालक राम, निर्मला तोमर, हरदीप सिंह, ,हितेश दत्त प्रभारी राजकीय उच्च विद्यालय कोदेवाला प्रभारी वेद प्रकाश, महेन्द्र ठाकुर, रवि कांत, लोहगढ़ विद्यालय प्रभारी राजन राणा, सतपाल सिंह पिंकी, जालम सिंह प्रवीण ठाकुर, मंजू शर्मा यशपाल सिंह, रणवीर ठाकुर, पाला राम , बल्ली मोहम्मद, रुस्तम अली, रमेश , जसविंदर सिंह इत्यादि समस्त स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?