राजगढ़ के देवठी मझगांव में यूनिट अध्यक्ष रमेश मेहता की अध्यक्षता में हाटी समिति की बैठक संपन्न

हाटी समिति तहसील यूनिट नौहरी-पझोता (रासुमांदर) की बैठक देवठी मझगांव में यूनिट अध्यक्ष रमेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में पद्मश्री विद्यानंद सरैक समेत करीब 50 सदस्यों ने भाग लिया

Jan 19, 2025 - 14:23
 0  7
राजगढ़ के देवठी मझगांव में यूनिट अध्यक्ष रमेश मेहता की अध्यक्षता में हाटी समिति की बैठक संपन्न

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़     19-01-2025

हाटी समिति तहसील यूनिट नौहरी-पझोता (रासुमांदर) की बैठक देवठी मझगांव में यूनिट अध्यक्ष रमेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में पद्मश्री विद्यानंद सरैक समेत करीब 50 सदस्यों ने भाग लिया। 

बैठक में सहयोग राशि एकत्र करने, पंचायत स्तर पर हाटी समितियों का गठन करने, महिलाओं और युवाओं को समिति से जोड़ने, बैंक में बचत खाता खोलने और क्षेत्र में जातीय सद्भाव बनाए रखने पर चर्चा हुई।  

अध्यक्ष रमेश मेहता ने बताया कि सभी उपस्थित सदस्यों ने इन प्रयासों में सहयोग करने की सहमति व्यक्त की। बैठक में उपाध्यक्ष नेत्र सिंह ठाकुर, दलीप सिंह ठाकुर, मानसिंह, प्रवक्ता जगमोहन मेहता और सचिव राजेश भंडारी समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow