सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को किया नष्ट
सीमा सुरक्षा बल (BSF), जम्मू फ्रंटियर के जवानों ने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है

न्यूज़ एजेंसी -जम्मू 10-05-2025
सीमा सुरक्षा बल (BSF), जम्मू फ्रंटियर के जवानों ने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कल रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा, “ बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा।”
प्रवक्ता ने बताया कि अखनूर इलाके के सामने सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।”
What's Your Reaction?






