यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-08-2025
शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान छात्रों द्वारा जहां राष्ट्रीय गीत और वंदे मातरम गया , वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सबसे पहले अवनी , सानवी , नत्या , वंशिका , वैष्णवी , सानिया , सोनाक्षी , समीक्षा , अदिति और पाखी ने देशभक्ति समूह गान ये वतन हमारा ने खूब तालियां बटोरी। इसके बाद देश भक्ति से सराबोर छात्रों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में देशभक्ति से से ओतप्रोत चक दे इंडिया पर अक्षित राणा , शिवांशी , मोक्षिका , आस्था , ऋषिका और अन्वी ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर जहां छात्रों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए , वहीं पहाड़ी गीतों ने भी खूब मनोरंजन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता का महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने का एक संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम देश की एकता , अखंडता और संप्रभुता के लिए मिलकर कार्य करें।