रोटरी पाँवटा व इनरव्हील क्लब के तत्वधान में ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन में मुफ़्त मेडिकल शिविर का आयोजन
रोटरी पाँवटा व इनरव्हील क्लब पाँवटा ने तरुवाला रोड स्थित ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन में एक मुफ़्त मेडिकल जाँच कैम्प किया । इस कैम्प में फोर्टिस मोहाली से तीन सुपरस्पेशियलिस्ट डॉक्टर की टीम ने लगभग 150 मरीज़ देखे व उनके मुफ़्त टेस्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-09-2024
रोटरी पाँवटा व इनरव्हील क्लब पाँवटा ने तरुवाला रोड स्थित ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन में एक मुफ़्त मेडिकल जाँच कैम्प किया । इस कैम्प में फोर्टिस मोहाली से तीन सुपरस्पेशियलिस्ट डॉक्टर की टीम ने लगभग 150 मरीज़ देखे व उनके मुफ़्त टेस्ट किए व उनको मुफ़्त दवाइयाँ भी दी ।
रोटरी पाँवटा व इनरव्हील पाँवटा के सदस्यों ने पाँवटा साहिब के लोगों के लिए लगभग हर महीने शहर के लोगों के लिए मेडिकल कैम्प व हेल्थ अवेयरनेस कैम्प लगाने का निश्चय किया है । मोहाली से आए डॉक्टर्स व टीम ने इस शानदार कैम्प के आयोजन पर रोटरी व इनरव्हील की जम कर तारीफ़ की ।
रोटरी प्रेसिडेंट महेश खुराना ने व इनरव्हील क्लब की प्रधान रितु गुप्ता ने ये आश्वासन दिया कि ऐसे कैम्प शहर के लोगों के लिए लगते रहेंगे व उन्होंने अपने आने वाले मैमोग्राफी कैम्प बारे भी जानकारी दी। कैम्प के चेयरमैन डॉक्टर प्रवेश सबलोक ने कहा कि भविष्य में भी रोटरी आम जनमानस की सेहत को लेकर बहुत से प्रोजैक्ट्स करने वाला है।
What's Your Reaction?






