वीकेंड पर शिमला सहित कुफरी, नारकंडा, कसौली,धर्मशाला और मनाली में सैलानियों की संख्या में इजाफा

टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। होटलों में चल रहे ऑफ सीजन डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया

Sep 29, 2024 - 21:55
 0  11
वीकेंड पर शिमला सहित कुफरी, नारकंडा, कसौली,धर्मशाला और मनाली में सैलानियों की संख्या में इजाफा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-09-2024

टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। होटलों में चल रहे ऑफ सीजन डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया है। होटलों में कमरों की बुकिंग पर 40 से 60 फीसदी तक ऑफ सीजन डिस्काउंट चल रहा है। 

अक्तूबर में दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन शुरू होते ही ऑफ सीजन डिस्काउंट खत्म हो जाएगा। वीकेंड पर शिमला के अलावा कुफरी, नारकंडा, कसौली, चायल, धर्मशाला और मनाली में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पश्चिम बंगाल और गुजरात से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं। 

शनिवार को शिमला के रिज मैदान, मालरोड, कुफरी और नारकंडा में बड़ी संख्या में सैलानी यहां की ठंडी हवा का लुत्फ उठाते दिखे। शिमला की लिफ्ट पार्किंग में भी बाहरी राज्यों के टैंपो ट्रेवलरों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। पार्किंग प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि बीते एक हफ्ते से बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों की संख्या में इजाफा होना शुरू हुआ है।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल और महासचिव मनु सूद ने बताया कि ऑफ सीजन डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए टूरिस्ट हिमाचल पहुंच रहे हैं। अगले महीने से टूरिस्टों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow