आपदा के एक माह बाद प्रदेश के पर्यटन स्थल धीरे-धीरे सैलानियों से होने लगे गुलजार,25 से 30 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी  

आपदा के एक माह बाद प्रदेश के पर्यटन स्थल धीरे-धीरे सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। पर्यटन निगम समेत निजी होटलों में अभी ऑक्यूपेंसी 25 से 30 फीसदी चल रही है। जुलाई-अगस्त और सितंबर के पहले हफ्ते में यह ऑक्यूपेंसी महज दस फीसदी थी

Sep 30, 2025 - 11:30
Sep 30, 2025 - 11:35
 0  13
आपदा के एक माह बाद प्रदेश के पर्यटन स्थल धीरे-धीरे सैलानियों से होने लगे गुलजार,25 से 30 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-09-2025

आपदा के एक माह बाद प्रदेश के पर्यटन स्थल धीरे-धीरे सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। पर्यटन निगम समेत निजी होटलों में अभी ऑक्यूपेंसी 25 से 30 फीसदी चल रही है। जुलाई-अगस्त और सितंबर के पहले हफ्ते में यह ऑक्यूपेंसी महज दस फीसदी थी। 

हालांकि, अब शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली और धर्मशाला में धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। त्योहारी सीजन को लेकर भी अक्तूबर में निगम समेत निजी होटलों में एडवांस बुकिंग चल रही है। मनाली से रोहतांग दर्रा के लिए सोमवार को 90 पर्यटक वाहन परमिट लेकर गए। 

दशहरा उत्सव के दौरान मनाली के पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और फिर आपदा के चलते पर्यटन कारोबार ठप हो गया था और कई होटलों में काम कम हो गया था।

हालांकि, पिछले साल की तुलना दशहरा सीजन में पर्यटकों की संख्या न के बराबर है, लेकिन रौनक बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। कुल्लू- मनाली के होटल कारोबारियों की मानें तो इन दिनों होटलों की ऑक्यूपेंसी 10 से 15 प्रतिशत चल रही है। वोल्वो बसों का संचालन नियमित रूप से शुरू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। 

मंडी से कुल्लू तक वोल्वो शुरू हो गई है। इससे आगे भी ट्रायल के तौर पर वोल्वो बस मनाली तक पहुंच गई है। कुछ स्थानों पर सड़क को दुरुस्त करने के बाद वोल्वो बसें मनाली तक आने लगेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow