यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 28-09-2025
आज सिरमौर ज़िला के हरिपुरधार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर खादी वस्त्र खरीदने का आह्वान किया। साथ ही वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत आगामी त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और खरीदने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल यानी स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को ही खरीदने का आवाहन किया है। उन्होंने बताया कि यदि हम लोग स्वदेशी उत्पादों को खरीदेंगे तो देश की आर्थिक में और उछाल आएगा। जयराम ठाकुर ने बताया कि भारत इस समय विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2027 तक हिंदुस्तान विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बने। इसके लिए हमें वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने कहा कि आज हम लोग ऑनलाइन सामान की खरीदारी करते हैं , लेकिन यदि हम स्थानीय स्तर पर निर्मित सामान को खरीदेंगे तो इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा , बल्कि देश की आर्थिक की भी मजबूत होगी। इस अवसर पर उनके साथ पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी , शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर , भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता , बलवीर ठाकुर , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप चौहान समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हम सभी इस अभियान से जुड़कर स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूती दें।