डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज शिफ्ट होने से शहर के लोगो को उठाना पड़ेगा नुकसान : विक्रम वर्मा

डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के भवन को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है वहीं दूसरी तरफ इसका लगातार इसका विरोध भी हो रहा है। नाहन नगर परिषद में भाजपा समर्थित पार्षद व भाजपा के युवा नेता विक्रम वर्मा ने मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का विरोध जताते हुए कहा है कि यह फैसला उचित नहीं है और आने वाले समय में शहर के लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा

Dec 18, 2024 - 20:18
Dec 18, 2024 - 21:44
 0  4
डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज शिफ्ट होने से शहर के लोगो को उठाना पड़ेगा नुकसान : विक्रम वर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-12-2024
डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के भवन को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है वहीं दूसरी तरफ इसका लगातार इसका विरोध भी हो रहा है। नाहन नगर परिषद में भाजपा समर्थित पार्षद व भाजपा के युवा नेता विक्रम वर्मा ने मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का विरोध जताते हुए कहा है कि यह फैसला उचित नहीं है और आने वाले समय में शहर के लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। 
नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए भाजपा के युवा नेता ने कहा कि नगर परिषद द्वारा भी 14 फरवरी 2024 को एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि मेडिकल कॉलेज भवन को शिफ्ट नहीं किया जाए और उस प्रस्ताव में उन कांग्रेस समर्थित पार्षदों के भी हस्ताक्षर थे जो आज शिफ्ट करने का समर्थन कर रहे है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के पार्षदों ने जनता का प्रतिनिधि होने के कारण कॉलेज को शिफ्ट न करने का प्रस्ताव जनता की मांग पर रखा था मगर अब  इस कॉलेज को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है जो उचित नहीं है। 
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार हवाला दे रही है कि प्रदेश में आर्थिक तंगी चल रही है वहीं दूसरी तरफ करोड़ो रुपए की लागत से जो भवन बन चुके उसका आने वाले समय में कोई इस्तेमाल नहीं होगा और दोबारा भवन निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने की बात की जा रही है वह स्थान भी उचित नहीं है ऐसे में सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। 
भाजपा युवा नेता ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में जिस स्थान पर भवन निर्माण कार्य चल रहा है वहाँ जमीन कम होने का  हवाला दिया जा रहा है जो ठीक उचित नहीं है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास यहां पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है और 75 बीघा जमीन नगर परिषद द्वारा भी मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध करवाई गई है ऐसे में जमीन कम होने का हवाला दिया जाना भी न्याय संगत नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow