प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पहली जुलाई से होगी ग्राम सभाएं,बीपीएल सूचियों की होगी समीक्षा

प्रदेश की पंचायतों में पहली जुलाई से ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में बीपीएल सूचियों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश की पंचायतों में अलग-अलग तिथियों को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा

Jun 23, 2025 - 17:10
 0  12
प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पहली जुलाई से होगी ग्राम सभाएं,बीपीएल सूचियों की होगी समीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-06-2025

प्रदेश की पंचायतों में पहली जुलाई से ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में बीपीएल सूचियों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश की पंचायतों में अलग-अलग तिथियों को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश भर से बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए 2.15 लाख परिवारों ने आवेदन किया है। बीपीएल के लिए आए आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन कर रही हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई तय की गई थी। 

इस दौरान प्रदेश विभिन्न जिलों से ग्रामीण विकास विभाग के पास बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए दो लाख 15 हजार 139 परिवारों ने आवेदन किया है। प्रदेश में सबसे अधिक बीपीएल के लिए आवेदन कांगड़ा जिला से 47 हजार 316 आवेदन आए हैं।

मंडी जिला में 41,160, चंबा जिला में 40,357, शिमला जिला में 26,202, हमीरपुर जिला में 12,570, कुल्लू जिला में 10,131, बिलासपुर जिला में 10,198, सोलन जिला में 9,622, सिरमौर जिला में 7,972, ऊना जिला में 7,293, किन्नौर जिला में 1851 लाहुल-स्पीति में 467 परिवारों ने आवेदन किया है। 

बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई में होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए 50 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों ने घोषणा पत्र के साथ आवेदन किए हैं। बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow