बोर्ड की 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित,सिरमौर के 5 छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सिरमौर जिला के पांच छात्रों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-05-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सिरमौर जिला के पांच छात्रों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया। इन छात्रों में चार छात्र निजी स्कूलों के जबकि एक छात्र सरकारी स्कूल का शामिल है।
परीक्षा परिणाम में SVN स्कूल नाहन के शिवम और कैरियर अकेडमी स्कूल नाहन के अनुराग ठाकुर ने 7वाँ स्थान हासिल किया है इन दोनों ही छात्रों ने 690 अंक हासिल किए है। AVN स्कूल नाहन की अदिति राणा इसी स्कूल की मन्नत अग्रवाल और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की छात्रा राधिका शर्मा ने भी 688 अंक हासिल कर 9 वाँ स्थान हासिल किया है।
टॉप 10 में शामिल छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपने परिजनों को दिया है साथ कि भविष्य में उन्होंने क्या लक्ष्य निर्धारित किया है इसे लेकर भी अपने विचार साझा किए।
What's Your Reaction?






