उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति शिलाई की बैठक आयोजित

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में शिलाई असपताल में रोगी कल्याण समिति शिलाई की बैठक आयोजित की गई। उद्योग मंत्री ने रोगी कल्याण समिति की बैठक से पहले अस्पताल का निरीक्षण किया

Nov 19, 2025 - 16:23
 0  3
उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति शिलाई की बैठक आयोजित

19 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   19-11-2025

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में शिलाई असपताल में रोगी कल्याण समिति शिलाई की बैठक आयोजित की गई। उद्योग मंत्री ने रोगी कल्याण समिति की बैठक से पहले अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्योग मंत्री शिलाई अस्पताल के सभी डॉक्टरों से मिले तथा उनसे मरीज़ों के उपचार हेतु उनकी ज़रूरतें जानी। 

इसके उपरांत उद्योग मंत्री अस्पताल में उपचाराधीन मरीज़ों से भी मिले तथा उनसे व्यवस्थाओं तथा उपचार का जायज़ा लिया। उन्होंने 19 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल शिलाई के कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल शिलाई में दूर-दराज़ क्षेत्र के मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं ऐसे में इस अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से नागरिक अस्पताल में 6 डॉक्टरों तथा 3 विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 11 स्टाफ़ नर्सों की नियुक्ति की गई है। जो क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएँ मुहैया करवा रहे हैं।

जल्द ही नागरिक अस्पताल शिलाई के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा जिसके उपरांत अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 100 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्राथमिकता के आधार पर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। 

ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण से आने वाले समय में गांव के लोगों को आर्थिक तंगी के चलते उपचार से महरूम नहीं होना पड़ेगा। रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उद्योग मंत्री ने कहा की रोगी कल्याण समिति की धन राशि का उपयोग क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिलाई अस्पताल आस पास के क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है जिस कारण यहाँ दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपना इलाज करवाने पहुँचते हैं इसलिए यहाँ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का होना ज़रूरी है।

इस अस्पताल के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार अथवा विधायक निधि से बजट का प्रावधान किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में योग्य चिकित्सक हैं साथ ही प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। 

सचिव रोगी कल्याण समिति डॉक्टर शीतल शर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए रोगी कल्याण समिति के आय व्यय का ब्योरा तथा बैठक का एजेंडा समिति के समक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के लिए कुछ मांगे भी उद्योग मंत्री के समक्ष रखी।

बैठक के दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, बीडीओ अभिषेक ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, बीएमओ अजय देओल, सीडीपीओ गीता सिंगटा, ओएसडी अत्तर राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow