केंद्रीय मंत्री ने काजा में स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, आइस हॉकी रिंक की रखी आधारशिला
केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को लाहौल और स्पीति के काजा में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत काजा क्रिकेट ग्राउंड में करीब 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, आइस हॉकी रिंक, पवेलियन और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्पीति 28-06-2025
केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को लाहौल और स्पीति के काजा में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत काजा क्रिकेट ग्राउंड में करीब 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, आइस हॉकी रिंक, पवेलियन और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर सांसद कंगना रणाैत, विधायक अनुराधा राणा, पूर्व विधायक रवि ठाकुर सहित अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। रिजिजू ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप, इन परियोजनाओं का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, आइस हॉकी जैसे शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना।
स्थानीय रोजगार पैदा करना और काजा को एक प्रमुख खेल पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस दाैरान मंत्री ने सांसद कंगना रणाैत के साथ स्पीति का लोक नृत्य भी किया और इसका एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।
What's Your Reaction?






