केंद्रीय विद्यालय संधोल के रूप में हिमाचल को मोदी सरकार का एक और तोहफ़ा : अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल में केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन को हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार द्वारा दिया गया एक और तोहफ़ा बताते हुए इसके लिए छात्रों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार प्रकट किया है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल में केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन को हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार द्वारा दिया गया एक और तोहफ़ा बताते हुए इसके लिए छात्रों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार प्रकट किया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को सौग़ातें देने में कभी कोई कमी नहीं रखी। यह हर्ष का विषय है कि आज मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर है। पूर्व में केवी संधोल के स्थायी भवन के निर्माण की आधारशिला भारत सरकार के शिक्षा मंत्री , धर्मेंद्र प्रधान के साथ मैंने 20-06-2022 को रखी थी और केन्द्रीय विद्यालय संधोल के ए टाइप भवन के निर्माण के लिए 2644.11 लाख रुपये की स्वीकृति कराई थी।
What's Your Reaction?






