जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में LOC पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकी किये ढेर 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी

Oct 14, 2025 - 13:06
 0  4
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में LOC पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकी किये ढेर 

न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर   14-10-2025

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी सतर्कता के बीच सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। 

अधिकारियों को भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ी दर्रे बंद होने से पहले ऐसी कोशिशों में बढ़ोतरी की आशंका है। सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की ताज़ा कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रदान की गई विशिष्ट खुफिया जानकारी एवं अन्य एजेंसियों द्वारा पुष्टि के आधार पर सोमवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सेना ने कहा, “सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी। 

जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों आतंकवादियों की पहचान और समूह के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।” चिनार कोर ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow