पुलिस ने नालागढ़ में ट्रक से पकड़ी 26 किलो 516 ग्राम चूरा पोस्त,मामले में दो गिरफ्तार 

जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशे पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कामयाबी हासिल की है। नालागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने राजपुरा से एक ट्रक से 26. 516 किलो ग्राम चूरा पोस्त पकड़ी है और साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार

Feb 27, 2025 - 17:11
 0  15
पुलिस ने नालागढ़ में ट्रक से पकड़ी 26 किलो 516 ग्राम चूरा पोस्त,मामले में दो गिरफ्तार 

रजनीश ठाकुर -,बद्दी     27-02-2025

जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशे पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कामयाबी हासिल की है। नालागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने राजपुरा से एक ट्रक से 26. 516 किलो ग्राम चूरा पोस्त पकड़ी है और साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बद्दी पुलिस थाना के अंतर्गत बिलावली के पास पुलिस ने 876 ग्राम गांजा और तीन पेट्टी अवैध शराब पकड़ी है। 

पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि चूरा पोस्त समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। 

उनका कहना है कि उसके बाद पुलिस को पूछताछ और भी बड़े खुल्लासे होने की उम्मीद है कि आरोपी कहां से अवैध नशा लाया करते थे और कहां-कहां सप्लाई किया करते थे और उनके गिरोह में और कौन-कौन लोग संलिप्त है।

पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि नालागढ़ पुलिस द्वारा राजपुरा में एक ट्रक से 26. 516 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है और इसी तरह बिलावली में भी पुलिस ने गांजा और अवैध शराब बरामद की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow