प्रदेश विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में इस बार भी बहाल नहीं होंगे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावम,मेरिट से ही होगा एससीए का गठन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में इस बार भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं होंगे। मेरिट से ही एससीए का गठन होगा। कॉलेजों के प्राचार्यों ने प्रत्यक्ष चुनाव नहीं करवाने पर राय दी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-09-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समेत कॉलेजों में इस बार भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं होंगे। मेरिट से ही एससीए का गठन होगा। कॉलेजों के प्राचार्यों ने प्रत्यक्ष चुनाव नहीं करवाने पर राय दी है। शुक्रवार को कुलपति प्रो. महावीर सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक में इस पर फैसला लिया गया।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह के समक्ष कॉलेजों के प्राचार्यों ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी राय रखे जाने के दिए गए मौके पर आम सहमति से इस बार भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को बहाल कर न कर मेरिट के आधार पर ही एससीए गठन करने के लिए कहा।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ममता मोक्टा ने कुलपति के दिशा-निर्देशों पर प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव संबंधी प्रस्ताव रखा और राय मांगी। मौजूद सभी प्राचार्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि सत्र 2025-26 में भी शैक्षणिक योग्यता, मेरिट के आधार पर ही एससीए का गठन किया जाए। इससे जाहिर है कि इस बार भी चुनाव पर साल 2013 से लगा प्रतिबंध नहीं हटेगा।
What's Your Reaction?






